Entertainment

July 7, 2025
July 7, 2025
the awaz times

#

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

मोहम्मद इलियास

मुंबई,12 अक्टूबर। महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय के बाहर तीन नकब पोश के द्वारा गोली मार कर कर दी गई । बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी दो सीने पर ओर एक पेट पर , गोली लगने कर तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह हत्या उस समय की गई जब दुर्गा विसर्जन हो रहा था ताकि गोलियां की आवाज़ फाटकों के शोर में दब जाये। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पोस्ट जरिए ली है। कथित तौर पर उनके सलमान खान से अच्छे संबंध होने के कारण उनकी हत्या की साजिश रची गई थी
जीवन परिचय
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के एक कद्दावर नेता थे। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था । वह मूल रुप से बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 सितंबर 1958 को बिहार के गोपालगंज जिले के एक गांव में हुआ था। उनके पिता अब्दुल रहीम लगभग 50 साल पहले मुंबई आकर बस गए थे यहीं इनकी स्कूली शिक्षा हुई।
किशोर अवस्था में ही उन्होंने राजनीति में क़दम रख दिया था
बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक केरियर
बाबा सिद्दीकी ने सन 1977 में छात्र नेता के रूप में कॉन्ग्रेस का
दामन थामा था यहीं से उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत हुई
इस दौरान उन्होंने कई छात्र आंदोलन में भाग लिया सन 1980 में बांद्रा युवा कॉन्ग्रेस के महासचिव बने और महज दो साल के अंदर ही बांद्रा युवा कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष भी बन गए। बाबा सिद्दीकी ने सन 1988 में बम्बई कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला और इस के चार वर्ष बाद मुंबई नगर निगम के अध्यक्ष चुने गए। सन् 1999 में उन्होंने विधायकी का चुनाव लड़ा और बांद्रा पश्चिम विधायन सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए इसी सीट से वे लगातार तीन बार विधायक रहे वे 2004 में महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति(एफडीए),श्रम और मंत्री भी रहे। 8 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया और 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस से जुड़ गए।
इस तरह बाबा सिद्दीकी का एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा।

बॉलीवुड से नजदीकिया

बॉलीवुड हस्तियों से बाबा सिद्दीकी का रिश्ता काफी पुराना था
कहा जाता है कि उन्हें राजनीति में लाने वाले भी सुनील दत्त थे सुनील दत्त बाबा सिद्दीकी को अपना दूसरा बेटा मानते थे। बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड हस्तियों से काफी करीब थे सलमान खान , शाहरुख खान उनके करीबी दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए भी मशहूर थे हर साल रमजान के मौके पर वो इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे जहां नेताओ से लेकर बड़ी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों और टीवी जगत के सितारों का जमाबड़ा लगता था बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के बगैर ईंद फीकी लगती थी।

About The Author